देश / राष्ट्रीय

श्री श्याम सेवक परिवार के सदस्यों ने मेहंदी लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की

Members of Shri Shyam Sevak family started the program by applying mehendi.

PTG NEWS| श्री श्याम सेवक परिवार नोएडा द्वारा सेक्टर 33 अग्रसेन भवन में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स व मेहँदी कार्यक्रम का आयोजन किया l मंडल के संस्थापक विकास जैन व अध्यक्ष सौरभ सिंगल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस बार का उत्सव महा उत्सव के रूप में मनाया जाएगा l पंचम फाल्गुन श्री श्याम महोत्सव के मुख्य विशेषता इस प्रकार है l समुंदर मंथन का महादृश्य से प्रस्तुत किया जाएगा l
सच्चे मोती हो हीरों से बाबा की नज़र उतारी जाएगी l पंजाब के ढोल द्वारा नृत्य किए जाएंगे l वृंदावन की झांकियों से बाबा को रिझाया जाएगा l होली महोत्सव के रूप में निशान यात्रा में 10 किलोमीटर तक हवा मे रंगों की होली खेली जाएगी l
कार्यक्रम के मध्य में बच्चों से धार्मिक क्विज आयोजन किया जाएगा l कलकत्ता से बाहर का भव्य सिंगार मंगाया जाएगा l बाबा के लिए स्पेशल इत्र UAE से मंगाया गया है l कल प्रैस कॉन्फ़्रेन्स के बाद मेहंदी का कार्यक्रम किया जाएगा l जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को मेहंदी लगायी जाएगी l
भारत वर्ष की सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहिका अंजलि द्विवेदी और भजन प्रवाहक शुभम रूपम आपको अपने भजनो से मंत्र मुग्ध करेंगे l
बाबा के लिए 56 भोग का प्रसाद लगाया जाएगा l जानी मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी l
परिवार की मीटिंग में मुख्य रूप से नवनीत गुप्ता लघु अग्रवाल सचिन गोयल निखिल अग्रवाल कपिल लखोटिया सौरव सिंगल अमित गोयल नरेन्द्र गोयल सुभाष गर्ग प्रवीन गर्ग सुंदर मित्तल विनय जैन भारत बंसल प्रिंस जैन राजेश मित्तल नरेन्द्र कुमार गोयल मनोज बंसल यश गर्ग मूलचंद गुप्ता पंकज अग्रवाल मोहन अग्रवाल राजकुमार गुप्ता मनोज जैन वीरेंद्र सिंगल कपिल जैन शुभम गोयल बंटी अग्रवाल विनीत महिपाल पंकज बंसल गौरव बंसल अंकुर बंसल लोकेश कुमार मनोज कुमार संदीप गर्ग रमन जी मनीष सिंगला विवेक अग्रवाल राकेश गोयल मनोज मित्तल संजय अग्रवाल नवीन अग्रवाल राकेश कुमार राजेश जिंदल हरीश जैन विशाल गर्ग सुभाष शर्मा अनिल कुमार ललित गोयल मुकेश गोयल मनीष अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×